बनबसा के शिव मंदिर को मिला कैनाल विभाग का नोटिस
चम्पावत। सरकारी भूमि पर से धार्मिक अतिक्रमण को हटाने जाने का अभियान प्रदेश्या में जारी है। इसी क्रम में बनबसा के शिव मंदिर को भी नोटिस मिला है।
प्रथ उप खंड बनबसा, हैड वर्क्स खंड`शारदा नहर के जिलेदार ने 17 मई को अध्यक्ष शिव मंदिर ठेकेदार कालोनी कैनाल बनबसा को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि सिंचाई विभाग की संपत्ति पर अनाधिकृत रूप से अधिकार कर मंदिर निर्माण कर अवैधानिक कार्य किया जा रहा है, जो कानूनन दंडनीय अपराध है। नोटिस में कहा गया है कि वे तीन दिन के भीतर अनाधिकृत अधिकार स्वयं हटा लें। यदि इसको लेकर कोई आपत्ति है तो 20 मई सुबह 10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर आपत्ति पेश करें। कहा है कि आपत्ति पेश न होने पर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।