लोहाघाट / आस-पास

एसबीआई कर्मचारी के संक्रमित मिलने पर तीन दिनों के लिए बैंक बंद

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। भारतीय स्टेट बैंक लोहाघाट शाखा के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बैंक को सील कर दिया गया है। कर्मचारी के कोरोना संक्रमित आने की सूचना मिलने के बाद बैंक को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही बैंक के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई है। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुलने की आस में बड़ी संख्या में लोग नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से लेन देन के लिए आए थे, जिन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। एसडीएम आरसी गौतम का कहना है कि बैंक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शाखा प्रबंधक को बैंक को सैनिटाइज करने के साथ सुरक्षा के आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया गया है। शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट रविवार शाम को मिल गई थी। सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि से बैंक को बंद रखा गया। उन्होंने बताया कि बैंक के सभी 15 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई है। जिनकी रिपोर्ट आने के बाद शाखा का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे बैंक परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड