जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

बाराकोट: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरोध में जनप्रतिनिधियों ने पीएचसी में जड़े

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के बाराकोट प्राथमिक चिकित्सालय की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से गुस्साए जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र में ताले जड़ दिए। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट सुबह 8:00 तक भी नहीं खुला। इसी दौरान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज काकड़ की एक छात्रा को आवारा कुत्ते ने काट लिया। जब उसको लेकर कॉलेज की अध्यापिकाएं हॉस्पिटल गईं, लेकिन अस्पताल में पर्यावरण मित्र के अलावा कोई चिकित्सक व कर्मचारी नहीं पाया गया। बाराकोट ब्लॉक के ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली व जनप्रतिनिधियों ने बताया जब उनके द्वारा सीएमओ चम्पावत से वार्ता की गई कि प्राथमिक चिकित्सालय की हालत कब ठीक होगी। सीएमओ चम्पावत द्वारा उनको उल्टा जवाब दिया गया। उनका कहना है हमारा चिकित्सालय सही चल रहा है। जनप्रतिनिधियो ने बताया इसके पश्चात छात्रा का बाराकोट के निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया। वहीं बाराकोट अस्पताल की बदहाली को देखते हुए बाराकोट के ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली द्वारा प्राथमिक चिकित्सालय में ताला लगा दिया गया है। उन्होंने कहा जब अस्पताल का लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रहा है तो ऐसे अस्पताल का क्या फायदा।


उन्होंने कहा जल्द एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। जब तक प्रशासन से वार्ता नहीं होती है और अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्थाएं नहीं सुधरती हैं तब तक तालाबंदी जारी रहेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की बदहाल व्यवस्थाओं पर क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है। लोगों ने डीएम चम्पावत से बाराकोट की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधारने तथा लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा आए दिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों की जान पर बनती है। अस्पताल सिर्फ रेफर केंद्र बनकर रह गया है। इस दौरान मदन मोहन जोशी, हरीश लाल वर्मा, जगदीश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश अधिकारी आदि मौजूद रहे।