लोहाघाट में नजूल भूमि की लड़ाई होगी तेज, भू-पट्टा धारक संघर्ष समिति का हुआ गठन
चम्पावत। जनपद चम्पावत के प्रमुख नगर लोहाघाट के लोग नजूल की भूमि फ्री होल्ड किए जाने की मांग वर्षों से उठा रहे हैं। इसको लेकर कानूनी लड़ाई भी शुरू की गई थी, लेकिन आज तक कुछ खास हासिल नहीं हो सका है। अब लोगों ने नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराए जाने की लड़ाई तेज किए जाने का ऐलान किया है। इसको लेकर एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है।
रविवार को लोहाघाट नगर की नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराए जाने को लेकर किए जाने वाले संघर्ष की रणनीति बनाने को नगर के पट्टेदारों ने प्रहलाद सिंह मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित की। बैठक में नगर के तमाम पट्टा धारक मौजूद रहे। बैठक में लोगों ने नगर की जमीन को फ्री होल्ड करने के संबंध में चर्चा करते हुए एक सुर में कहा कि लोहाघाट नगर की नजूल भूमि का प्रकरण जो वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है, जिसको किसी भी कीमत पर माननीय न्यायालय से वापस नहीं लिया जाएगा। साथ ही पुराने शासनादेश को आगे बढ़ाने की बात करते हुए 90 साल होने पर स्वतः भूमिधरी का अधिकार प्राप्त होने का मामला होने की बात कही गई। बैठक के उपरांत सर्वसम्मति से लोहाघाट की नजूल भूमि को फ्री होल्ड किये जाने, न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण की पैरवी किये जाने के लिए लोहाघाट भू पट्टा धारक संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसके लिए प्रहलाद सिंह मेहता को अध्यक्ष, प्रकाश साह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेश कन्नौजिया को महामंत्री, नवीन खर्कवाल को कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र राय को उपाध्यक्ष एवं राजकिशोर साह संप्रेक्षक चुने गए। संरक्षक मंडल में भुवन राय, खीमानंद राय, किरन पुनेठा, अशोक खर्कवाल, मनीष जुकरिया, गोविंद वर्मा, जीवन पुनेठा, दीपक राय को शामिल किया गया।
समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता व अन्य पदाधिकारी ने एक सुर में कहा कि अब संघर्ष समिति के माध्यम से इस लड़ाई को लड़ा जाएगा। जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा जाएगे। मालूम हो नजूल भूमि का मुद्दा लोहाघाट की एक बड़ी समस्या है। समस्या के समाधान के लिए नगरवासी वर्षों से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। बैठक में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद लाल वर्मा, प्रहलाद सिंह मेहता, प्रकाश शाह, नवीन खर्कवाल, खीमानंद राय, मनीष जुकरिया, शैलेन्द्र राय, प्रकाश साह, नवल राय, भुवन राय, भुवन खर्कवाल, योगेश कनौजिया, जीवन सिंह मेहता, अशोक खोलिया, दीपक राय, राजकिशोर शाह, संजय फर्त्याल, महेश जोशी, जीवन पुनेठा, टीका देव खर्कवाल, किरन पुनेठा, अशोक खर्कवाल, चंद्र लाल शाह, ईश्वर लाल शाह आदि मौजूद रहे।