जनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत # विजय संकल्प यात्रा से पहले सामने आया फ्लैक्सी बैनर फाड़ने का मामला, सामंत समर्थकों में रोष

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आज ​भाजपा की विजय संकल्प यात्रा लोहाघाट और चम्पावत पहुंच रही है। इससे पहले यात्रा के स्वागत को लगाए गए फ्लैक्सी बैनर फाड़ने का मामला सामने आया है। जिसका तूल पकड़ना तय माना जा रहा है। दरअसल कुछ लोगों ने भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के विजय संकल्प यात्रा के स्वागत व नववर्ष की शुभकामना के फ्लैक्सी बैनर फाड़ दिए। बताया जा रहा है कि चम्पावत क्षेत्र में उनके द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टरों को कुछ लोगों ने मंगलवार की रात फाड़ दिया। इस मामले को गोविंद समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया है। बताया जा रहा है कि एक जगह पर पोस्टर फाड़ने वाले सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। वो वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उसमें यह स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है कि पोस्टर फाड़ने वाले हैं कौन। कहा जा रहा है कि इन लोगों ने मुड़ियानी क्षेत्र में एक दुकान में तोड़फोड़ भी की है। इसको लेकर चम्पावत ब्लाक की ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका सिंह ने सोशल मीडिया में कड़ी टिप्पणी की है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड