उत्तराखण्डनिर्वाचन 2022राजनीति

उत्तराखंड # टिकट फाइनल होने से पहले कांग्रेस के इस नेता ने करा दिया नामांकन, इन दो दावेदारों ने खरीदे हैं नामांकन पत्र

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार मयूख महर ने टिकट फाइनल होने से पहले ही अपना नामांकन करा लिया है। वहीं चम्पावत व लोहाघाट सीट पर टिकट के प्रबल दावेदार हेमेश खर्कवाल व खुशाल सिंह अधिकारी ने नामांकन पत्र खरीदा है। मयूख महर ने पिथौरागढ़ सीट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के नाम पर नामांकन कराया है। पार्टी से उम्मीदवार तय होने के बाद मयूख महर को पार्टी की ओर से दिया गया फार्म- ए और फार्म बी भरकर 28 जनवरी तीन बजे से पहले जमा कराना होगा। कांग्रेस नेता मयूख महर वर्ष 2007 में कनालीछीना विधानसभा से चुनाव जीते थे। उन्होंने इस चुनाव में कनालीछीना की पूर्व ब्लॉक प्रमुख शांति भंडारी को हराया था। इसके बाद मयूख महर ने वर्ष 2012 में पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा नेता प्रकाश पंत को हराया था। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मयूख महर को प्रकाश पंत के हाथों शिकस्त मिली। विधानसभा सीट से शुक्रवार को मयूख महर के साथ नामांकन में बार संघ अध्यक्ष मोहन भट्ट, पूर्व विधि आयोग के उपाध्यक्ष रमेश कापड़ी, कांग्रेस नेता महेंद्र लुंठी, राजेंद्र भट्ट, पैरी थापा मौजूद रहे। आरओ एसडीएम सदर नंदन कुमार का कहना है कि नामांकन पत्र में मयूख महर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस भरा है। उनका कहना है कि पार्टी से उम्मीदवार तय होने के बाद मयूख महर को पार्टी की ओर से दिया गया फार्म- ए और फार्म बी भरकर 28 जनवरी तीन बजे से पहले जमा कराना होगा।

मयूख महर सर्वमान्य नेता हैं। शुभ मुहूर्त में नामांकन करा दिया है। नामांकन से पूर्व पार्टी के बड़े-नेताओं से बातचीत की गई। शनिवार तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो जाएगी। – त्रिलोक महर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़

कांग्रेस नेता मयूख महर प्रोफाइल
नाम- मयूख महर
पिता का नाम- विक्रम सिंह महर
माता का नाम- नालिनी
पता- ग्राम चैंसर पिथौरागढ़
जन्मतिथी- 01 जनवरी 1956
शिक्षा- बीएससी, एमए राजनीतिशास्त्र
राजनीति में प्रवेश- 1988 से पूर्व
1988 में ब्लॉक प्रमुख बिण, 1996 में पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष, 2003 में फिर जिला पंचायत अध्यक्ष, 2007 में कनालीछीना विधानसभा से 2007 में विधायक, वर्ष 2012 में पिथौरागढ़ विधानसभा से विधायक।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड