बालेश्वर मंदिर में भजन संध्या आज शाम

चम्पावत। चम्पावत के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले बालेश्वर मंदिर में आज 19 मार्च को भजन संध्या होगी। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी मुन्ना गिरी गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को शिव पंचमी के मौके पर शाम 6 बजे से बालेश्वर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन होंगे। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन होगा। उन्होंने सभी भक्तों से भजन-कीर्तन में हिस्सा लेने की अपील की है।

