लोहाघाट: डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लोनिवि पर लगाए गंभीर आरोप

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र में खूना बोरा से नई बलाई मोटर मार्ग के बचे हुए डेढ़ किलोमीटर में डामरीकरण करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सड़क के अवशेष हिस्से में शीघ्र डामरीकरण कराए जाने की मांग की।

सोमवार को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासक जानकी बिष्ट के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर को ज्ञापन सौंप कर डामरीकरण का कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि खूना बोरा से नई बलाई मोटर मार्ग का लोक निर्माण विभाग लोहाघाट ने निर्माण कार्य किया गया था। आरोप है कि लोनिवि ने आधे हिस्से में डामर करने के बाद सड़क को उसके हाल पर छोड़ दिया। मोटर मार्ग के शेष करीब डेढ़ किलोमीटर की डीपीआर भी बन चुकी है। बावजूद इसके शेष रह गए डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में अभी तक डामरीकरण नहीं किया गया है। विभाग को डामरीकरण कराए जाने को लेकर कई बार डामरीकरण आवेदन पत्र दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके विभाग सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने कहा सड़क में डामरीकरण ना होने से उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में नई बलाई सड़क के डेढ़ किलोमीटर मोटर मार्ग में जल्द से जल्द डामरीकरण कराए जाने की मांग कीं। एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने कहा मामले में लोनिवि के अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। प्रदर्शन करने में दीपक सिंह, सुंदर सिंह, शिवराज सिंह, दीवान सिंह, अर्जुन सिंह, चंद्र सिंह, कुंदन सिंह, कमला देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद शामिल रहे।
