उत्तरकाशीउत्तराखण्डहादसा

बड़ी खबर : भूस्खलन में गिरे बोल्डर की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की हुई मौतhttps://champawatkhabar.comuttarakhand-action-suspension-and-disciplinary-action-will-be-recommended-against-these-officers-of-the-state-tax-department/बड़ी खबर : भूस्खलन में गिरे बोल्डर की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे पर चुनौती बने ओजरी डाबरकोट में रविवार को भूस्खलन हो गया। इस दौरान बोल्डर की चपेट में आने से वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर (37) निवासी बानसू लखवाड़ और उनके साथ एक होमगार्ड जवान ओजरी डाबरकोट के पास भूस्खलन जोन में ड्यूटी पर थे। वे वहां से वाहनों की आवाजाही करा रहे थे। तभी पहाड़ी से बोल्डर रास्ते पर गिर गए। बोल्डर की चपेट में आने से चमन सिंह घायल हो गए। पुलिस जवानों ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया। सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि शव का पंचनामा भर परिजनों को सूचना दी गई है।

https://champawatkhabar.comuttarakhand-action-suspension-and-disciplinary-action-will-be-recommended-against-these-officers-of-the-state-tax-department/