बड़ी खबर : अस्पताल में भर्ती होकर वन्य जीव तस्कर दबाए बैठा था गुलदार की खालें, एसओजी व पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। नैनीताल एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस ने गुलदार की दो खालों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है। नैनीताल के नवागत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही पुलिस टीम ने वन्य जीव अंगों के तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले में चौकाने वाला पक्ष यह है कि तस्कर एक अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहा था। वहीं पर उसने खालें भी छिपा कर रखी थीं।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा वन्य जीव-जन्तुओं की तस्करी करने वालों पर सर्तक नजर रखते हुए कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश पर एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति जो कि साई हॉस्पिटल से मुखानी में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती था, सूचना पर चैक किये जाने पर कब्जे से 02 अदद गुलदार की खाल बरामद कर मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 15.09.2023 को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में धारा 2/9/39/49बी/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 429 भादवि के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
पूछताछ में अभियुक्त नवीन चन्द्र पुत्र नन्दावल्लभ निवासी कपकोट, बागेश्वर ने बताया कि अधिक धन कमाने की लालसा में गुलदार को मारकर, चोरी छिपे सुखाकर हल्द्वानी ले आया था तथा अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया। इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की फिराक में था पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2,500/- रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।