जनपद चम्पावत

बड़ी खबर # चम्पावत-ढकना-खेतीखान रोड ​को मिली प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति, 159 लाख रुपये स्वीकृत, तीन अन्य रोडों के ​द्वितीय चरण के लिए भी स्वीकृत हुई धनराशि

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत व खेतीखान क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रयासों से चम्पावत-ढकना-मौरलेख-मल्लाधामीासौन-खेतीखान रोड को प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। इस संबंध में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने आदेश जारी किए हैं। सड़क के लिए प्रथम चरण में 159 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। सड़क की लंबाई 17 किमी होगी। मालूम हो कि चम्पावत व खेतीखान क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रहे थे। चम्पावत विकास संघर्ष समिति इस सड़क को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत भी है। पिछले साल इसको लेकर जनजागरण यात्रा भी निकाली गई थी। इस सड़क के बन जाने से चम्पावत व खेतीखान की दूरी 30 किमी से घट कर 17 किमी रह जाएगी। इस सड़क के बन जाने से पाटी विकास खंड क्षेत्र के लोगों के लिए जिला मुख्यालय चम्पावत आना जाना बेहद आसान हो जाएगा। वहीं चम्पावत विधानसभा क्षेत्र की तीन अन्य सड़कों के द्वितीय चरण के कार्य के लिए भी धनराशि स्वीकृत हुई है।

Ad