अल्मोड़ाजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत का युवक फर्जी नंबर से लमगड़ा में दौड़ा रहा था हल्द्वानी की बाइक, मुकदमा दर्ज, इस तरह खुला मामला …

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। चम्पावत के युवक ने कालाढुंगी निवासी व्यक्ति की बाइक हल्द्वानी निवासी महिला के नाम दर्ज नंबर से अल्मोड़ा में दौड़ती रही। पुलिस ने बाइक को सीज भी कर लिया, लेकिन डेढ़ साल बाइक लावारिस पड़ी रही। जब सीज वाहनों के निस्तारण की कार्रवाई हुई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सितम्बर 2021 में लमगड़ा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने चेकिंग के दौरान बाइक यूके04वाई/7771 को रोका। बाइक सवार नरेश राम निवासी मंगललेख चौड़ामेहता थाना पाटी जनपद चम्पावत बाइक से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने बाइक को सीज कर लिया। इसके बाद से बाइक थाने में ही पड़ी रही। इस दौरान पुलिस की ओर से सीज वाहनों के निस्तारण की कार्रवाई की गई। इसमे डेढ़ साल पूर्व सीज हुई बाइक के मालिक का पता लगाने को आरटीओ हल्द्वानी में पत्राचार किया गया। आरटीओ हल्द्वानी से जानकारी मिली कि उक्त नंबर टनकपुर रोड हल्द्वानी निवासी एक महिला के नाम दर्ज है। महिला के इनकार के बाद पुलिस ने बाइक के चेसिस नंबर से जानकारी मांगी। इस बार बाइक के असल मालिक का पता चल सका। बाइक कालाढुंगी रोड निवासी एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। हैरत में पड़ी पुलिस को अब जाकर मामला समझ आया। आरोपी युवक कालाढुंगी निवासी की बाइक फर्जी नंबर से लमगड़ा में दौड़ा रहा था। मामले में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।