बड़ी खबर : टैक्सी स्टैंड में खड़े लोडर में लगी आग, भीतर सोई महिला की हुई मौत
देहरादून में विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड में खड़े एक छोटा हाथी में रात के वक्त आग लग गई। जिससे उसमें सोई एक महिला की मौत हो गई। महिला घुमंतु प्रवृति की थी। वह उस छोटा हाथी यानी कि लोडर में ही सो जाया करती थी।
पुलिस के अनुसार दिनांक 05-06/04/2024 की देर रात्रि कोतवाली विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई की टैक्सी स्टैंड विकासनगर पर एक छोटा हाथी, जो काफी समय से वहाँ खराब स्थिति में खडा़ था, में आग लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो वाहन संख्या UK07CA7769 में आग लगी थी, पुलिस द्वारा आसपास खडी़ गाडियों को मौके से हटवाते हुए आग को बुझाया गया। आग बुझाने के उपरांत वाहन को चैक किया तो वाहन के केबिन में जले कपड़ों के नीचे कुछ उभरी चीज होने का आभास हुआ। जांच करने पर मौके से जली अवस्था में एक शव बरामद हुआ। मौके पर शव की पहचान करने पर मृतका की शिनाख्त शबाना उर्फ पिंकी पत्नी शमशाद पुत्री खालिद निवासी सरयू मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल के रूप में हुई। मृतका के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि मृतका घुमंतु प्रवर्ति की थी तथा नशे की आदी थी।
मृतका द्वारा अपना घर बार छोड़ रखा था तथा लोगोे से मांग कर अपना गुजारा करती थी, जो उक्त वाहन में ही रहती थी। मृतिका के शव को मौके से निकालकर मोर्चरी में रखावाया गया है। पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। मृतका का परिवार हरबर्टपुर में किराए पर रहता है। वाहन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।