चंपावतटनकपुर

बड़ी खबर : टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के निकाले गए तीनों कर्मियों की सेवा को किया बहाल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज से निकाले गए तीन कर्मचारियों में से एक द्वारा आत्महत्या करने के इरादे से जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद कॉलेज प्रशासन व स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया था। सकते में आए कॉलेज प्रशासन ने अब तीनों कार्मिकों की सेवा को बहाल कर दिया है।

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज, टनकपुर के निदेशक अमित अग्रवाल ने अवगत कराया कि विगत दिनों संस्थान में तैनात 3 दैनिक भोगी (संविदा) कर्मचारियों को अनुशासन हींनता के मद्देनजर संस्थान से निष्कासित किया गया था, जिन्हें जांचोपरांत पुनः सेवा में बहाल कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया की 20 मई 2023 को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए अतिथि शिक्षक अलाप महार, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मोहित गड़कोटी एवं तनुजा महार की तैनाती पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। मालूम हो ​नौकरी से निकाले जाने के बाद तीनों कर्मचारियों ने कॉलेज के निदेशक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन से कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। साथ ही सेवा बहाल न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई थी। शनिवार को मोहित गड़कोटी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। देर शाम इसको लेकर सीएम के कैंप कार्यालय में लंबी बैठक भी हुई। जिसके बाद अब निदेशक ने तीनों कार्मियों की सेवा को पुन: बहाल कर दिया है।