बड़ी खबर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुबह-सुबह दी उत्तराखंड को बड़ी सौगात, ये हाईवे बनेगा 4-लेन, स्वीकृत की बड़ी धनराशि

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सुबह-सुबहसु उत्तराखंडवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (पुराना एनएच-24) भानियावाला से ऋषिकेश रोड को फोर लेन बनाने के लिए 1036.23 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। नितिन गडकरी ने ये जानकारी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (पुराना एनएच-24) के स्पर भनियावाला-ऋषिकेश रोड को 4-लेन बनाने को एचएएम मोड के तहत 1,036.23 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।



