जनपद चम्पावतनवीनतम

बड़ी खबर : चम्पावत में महिला 40 ​फुट गहरे गड्ढे में गिरी, पुलिस टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोमवार को जनपद मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर स्थित बरदोली गांव में एक महिला करीब 40 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को सकुशल रेस्क्यू कर एंबुलेंस 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया।

Ad

सोमवार को डीसीआर से प्राप्त सूचना कि बारदोली में एक महिला 40 फुट गड्ढे में गिर गई है। सूचना पर कोतवाली चम्पावत में तैनात उप निरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल, उप निरीक्षक ललित पांडे, उप निरीक्षक पिंकी धामी, हेड कांस्टेबल पुराण आर्य, कांस्टेबल किशोर सिंह व चालक देशराज तत्काल मौके पर पहुंचे। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि यह महिला चौकी गांव की है जो कि यहां काफल खाने यहां आई है। किसी व्यक्ति द्वारा अपने खेत पर करीब 40 फुट गहरा गड्ढा खोदा था और वह काफल के पेड़ के नीचे था। जिसमें महिला गिर गई है। पुलिस टीम ने तत्काल उस महिला को निकलवाने के लिए रस्सी के सहारे कांस्टेबल किशोर सिंह को गड्ढे के अंदर भेजा। काफी मशक्कत व मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम की मदद से संयुक्त रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकाला व 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। घटना पर तत्काल कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

https://champawatkhabar.comshivkumar-has-called-the-new-cbi-chief-worthless-sukhu-congratulated-know-the-story-of-the-new-cbi-boss-praveen-sood/
Ad