जनपद चम्पावतटनकपुर

अमरूबैडं के समीप बाइक सवारों पर फिर झपटा गुलदार, बाल बाल बचे दो भाई

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरूबैंड के समीप समीप बीती रात गुलदार एक बार फिर बाइक सवारों पर झपटा। गुलदार के हमले में बाइक सवार दो भाइ बाल बाल बचे। क्षेत्र में आए दिन हो रहे गुलदार के हमले से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। गुलदार के हमले की अब तक यह चौथी घटना है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात शिक्षा विभाग में कार्यरत गंगा प्रसाद अपने भाई पीएलबी अमित कुमार के साथ बाइक संख्या यूके03ए/8891 से पाटी क्षेत्र से टनकपुर की ओर आ रहे थे। लगभग शाम 7ः30 बजे जब वे अमरूबैंड के पास पहुंचे थे तभी घात लगा कर बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार के हमले से दोनों भाइयों को हल्की खरोच आई है। उन्होंने किसी तरह गुलदार को भगाया और सीधे टनकपुर पहुंचे। पीएलबी अमित कुमार ने बताया उनके द्वारा घटना की मौखिक सूचना तत्काल ककरालीगेट में स्थिति कैम्प चौकी को दी गई। मामले की लिखित सूचना बूम वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन दी गई है। गुलदार के हमले में घायल दोनों भाइयों ने वन विभाग के अधिकारियों से जनमानस की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए जाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि घटनास्थल पर कैमरे तथा पिंजरे लगाए गए हैं। उनकी टीम नियमित शाम 6ः00 बजे से रात 11ः00 बजे तक लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से दोपहिया वाहन से सफर करने के दौरान सावधानी बरते जाने की बात कही है और कहा है कि बाइक सवार लोग जो भी इस मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं, वह अकेले इस मार्ग से ना गुजरें। ग्रुप बनाकर या चारपहिया वाहन के सहारे ही इस मार्ग पर यात्रा करें। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है। जरूरत पड़ी तो पिंजरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Ad