उफनाए किरोड़ा में बहने से बचे बाइक सवार प्रधानाध्यापक, युवकों ने बचाया
टनकपुर। बृहस्पतिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से उफनाए किरोड़ा नाले और बाटनागाड़ में आए मलवे से पूर्णागिरि मार्ग फिर चार घंटे बाधित रहा। इससे पूर्णागिरि मार्ग के गांवों के लोगों के साथ ही पूर्णागिरि दर्शन को आए श्रद्धालुओं को भी परेशानी हुई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय उचौलीगोठ के प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र जोशी शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए बाइक से उफनाए किरोड़ा नाले को पार करने का प्रयास करने लगे। नाले के तेज प्रवाह में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। उन्होंने बाइक छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। उनकी बाइक बहकर रोखड़ में पहुंच गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद गांव के युवकों ने उन्हें सुरक्षित नाला पार कराने के साथ ही उनकी बाइक को भी किसी तरह नाले से बाहर निकाला। लोनिवि की जेई तनुजा देव ने बताया कि दस बजे मलबा हटाकर मार्ग सुचारू कर दिया गया था।