चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बायोमेट्रिक से लग रही छात्र छात्राओं की हाजरी, तीन दिनी वार्षिक महोत्सव ‘अग्नि 2023’ कल से

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौधोगिकी संस्थान राज्य में तेजी से उभरता हुआ एक सरकारी संस्थान है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के नेतृत्व में संस्थान में उच्चस्तरीय प्रयोगशालाओं और स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना की गई है। संस्थान भविष्य में औधोगिक क्षेत्र में होने वाली सम्भावनाओं के अनुरूप अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त नवीनतम बीटेक पाठ्यक्रमों जैसे कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबॉटिक्स एंड ऑटोमेशन इत्यादि को सफलतापूर्वक संचालित करने वाला राज्य का पहला सरकारी संस्थान है।

संस्थान में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ-साथ अध्धयनरत छात्र-छात्राओं की भी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाती है, ताकि सभी छात्रों के मध्य अनुशासन कायम किया जा सकें। हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के सभी प्रौधोगिकी संस्थानों को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय देहरादून के कैम्पस संस्थान का दर्ज़ा दिए जाने हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। ऐसे में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौधोगिकी संस्थान, टनकपुर को उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून के कैंपस के रूप में दर्ज़ा मिलने से संस्थान के विकास को गति मिलने की संभावनाएं पैदा हुई है। इस वर्ष संस्थान में 15 मई से 17 मई के बीच वार्षिक महोत्सव ‘अग्नि-2023’ कराया जा रहा है जिसमें छात्र-छात्राओं के मध्य खेल, तकनीकी और कला के क्षेत्र में विभिन्न प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी।

संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्थान छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है और उनके बहुविकास के लिए समय-समय पर रोजगार परक कार्यशालाओं एवं संगोष्ठियों का आयोजन भी कर रहा है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष संस्थान में प्रवेश हेतु उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के संस्थानों में सबसे ज्यादा आवेदन प्रौधोगिकी संस्थान को प्राप्त हुए हैं, जो संस्थान के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और उम्मीद है कि इस वर्ष संस्थान में गत वर्षों से ज्यादा प्रवेश की उम्मीद है। उन्होंने इसका श्रेय संस्थान में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया जिनके अटूट प्रयास और कर्तव्यनिष्ठा से संस्थान को राज्य में कामयाबी हासिल हुई है।

Ad