उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

भाजपा ने उत्तराखंड की तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, पहली सूची में 195 नाम शामिल

ख़बर शेयर करें -

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि गृह मंत्री अमित शाह पिछली बार की तरह इस बार भी गांधीनगर से मैदान में उतरेंगे। उत्तराखंड से सिर्फ तीन नामों की घोषणा की गई‌ है। टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है।

नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी की पहली लिस्ट की घोषणा की गई है। इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें यूपी की 51, मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, राजस्थान की 15, केरल की 12, असम की 11, तेलंगाना की 9, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल हैं।

जानें पीएम मोदी व अमित शाह कहां से लड़ेंगे चुनाव

पीएम मोदी यूपी के वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। विदिशा से मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है। जबकि भोपाल से प्रज्ञा सिंह का टिकट काटते हुए आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान के अलवर से चुनाव लड़ेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पोरबंदर से चुनाव लड़ेंगे जबकि सर्वानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। वहीं किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश (वेस्ट) से चुनाव लड़ेंगे। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़वाने का फैसला किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सिंह शेहरावत, दक्षिण-दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण सिंह खंडेलवाल को टिकट मिला है। 

Ad