भाजपा जिलाध्यक्ष पाठक ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा, उठाई ये मांग
टनकपुर। अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे जिले के प्रभारी व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पाठक ने कहा है कि एनएचआई के अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी के चलते पूर्णागिरि तहसील का मैदानी क्षेत्र में 10 और 11 जुलाई हुई बारिश के पानी से जलमग्न हो गया। उन्होंने कहा है कि वर्षा काल में स्थित और भी भयावह हो सकती है। ऐसे में जल निकासी का शीघ्र उचित व योजनाबद्ध प्रबंध किए जाने की जरूरत है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों हुए जल भराव से क्षेत्र के तमाम मुर्गी पालकों को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने प्रभावित काश्तकारों/मुर्गी पालकों को मुआवजा दिलाए जाने और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।