जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमबनबसाराजनीतिलोहाघाट / आस-पास

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम के समक्ष उठाई कई मांगें, सीएम ने चल्थी पुल की जांच एक सप्ताह में करने के दिए निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को विभिन्न मांगों के संबंधित ज्ञापन सौंपते भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक।

चम्पावत। जनपद के दौरे पर आए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने कई मांगें उठाईं। उन्होंने आलवैदर रोड पर चल्थी पर बन रहे पुल की ​गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उसकी जांच कराए जाने की मांग की। जिस पर सीएम ने जिलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के ​निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाध्यक्ष पाठक ने उचौलीगोठ के 28 एकड़ में रिवर ट्रेनिंग का कार्य न कराए जाने की भी मांग उठाई। उन्होंने सीएम को बताया कि खनन होने से ग्रामीण खासे नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खनन होने से उनके गांवों को खतरा है। इसके अलावा पाठक ने सीएम को ज्ञापन सौंप कर चम्पावत, लोहाघाट व टनकपुर के अस्पतालों में आईसीयू व वेंटीलेटर प्रारंभ किए जाने, टैक्निशियनों व स्टाफ नर्स की कमी दूर करने, आक्सीजन प्लांट लगाए जाने, लोहाघाट व टनकपुर के ट्रामा सेंटरों को शुरू कराए जाने, आक्सीजन सिलेंडरों की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही लोहाघाट व टनकपुर के अस्पतालों में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों की तैनाती किए जाने की मांग उठाई। इसके अलावा पाठक ने एक और ज्ञापन सौंप कर सीएम से जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़े जाने की मांग उठाई।

Ad
Ad