पूर्णागिरि में कार पार्किंग को लेकर सिपाही से भिड़ गया भाजपा नेता, बाद में मांगी माफी
टनकपुर। पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में एक भाजपा नेता मेला ड्यूटी में तैनात सिपाही से भिड़ गया। बताया जा रहा है कि विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ। गुस्साए भाजपा नेता ने सिपाही को खूब बुरा-भला भी कहा। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में भाजपा नेता ने कार्रवाई की डर से सिपाही के हाथ पांव जोड़कर माफी मांगी। जिसके बाद मामला शांत हो सका।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम करीब आठ बजे भाजपा का पूर्व नगर महामंत्री अपनी कार से पूर्णागिरि गया था। बताया जाता है कि भैरव मंदिर के पास कार को पार्किंग में न डालकर वह सीधा आगे मंदिर की ओर ले जाने लगा, लेकिन मेला ड्यूटी पर तैनात बागेश्वर जिले के एक सिपाही ने उसकी कार को रोक दिया और पार्किंग में लगाने को कहा। इससे भाजपा नेता सिपाही पर भड़क गया और अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगा। दोनों के बीच कुछ देर तक कहासुनी हुई और इसके बाद भाजपा नेता कार से उतरकर सिपाही को खरी-खोटी सुनाने लगा। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। जिसे अन्य सिपाही मूकदर्शक बनकर देखते रहे। विवाद बढ़ने के बाद सिपाही ने कार्रवाई की बात कही तो भाजपा नेता घबरा गया। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझौता करने के लिए कहा। अंत में भाजपा नेता ने सिपाही से माफी मांगकर गलती कबूल की। सूत्रों के मुताबिक समझौता कराने वाले पुलिसमकर्मी और नेता पक्ष के लोग मीडिया तक मामला न पहुंचने देने की बात कर रहे थे। मामले को लेकर एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है। सूचना मिली थी कि पार्किंग को लेकर सिपाही और एक अन्य के बीच विवाद हो गया था। जिसे बाद में दोनों ने सुलझा लिया था। हाथापाई की जानकारी नहीं है। मामले में पूछताछ की जाएगी।