जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

खेतीखान के दीपक ने पास की यूपी पीसीएस की परीक्षा, जिला सांख्यिकी अधिकारी बनेंगे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। खेतीखान के दीपक ओली ने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की है। उनका चयन जिला सांख्यिकी अधिकारी के रूप में हुआ है। दीपक की उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं। दीपक के परिवार में जश्न का माहौल है। पूर्व प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र ओली के पुत्र दीपक को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिजनों ने दीपक का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। दीपक ओली ने अक्टूबर 2020 में आयोजित यूपी पीसीएस की परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम 12 अप्रैल 2021 को घोषित हुआ। जिसमें दीपक जिला सांख्यिकी अधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं। दीपक मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव ओली गांव निवासी हैं। दीपक की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खेतीखान व राजकीय इंटर कॉलेज खेतीखान से हुई। दीपक ने स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय लोहाघाट से वर्ष 2014 में बीएससी तथा एमएससी एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से वर्ष 2016 में की। दीपक ओली के पिताजी सतीश चंद्र ओली राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख, पाटी से प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हुए हैं। माता हेमा देवी अत्यंत कुशल गृहणी हैं।

दीपक ने पीसीएस परीक्षा की तैयारी अपने बड़े भाई भरत ओली सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज रीठाखाल के मार्गदर्शन में की। भरत ओली एवं नेहा ओली ने दीपक की इस सफलता पर खुशी का इजहार कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। दीपक को जानकी देवी, पूरन चंद्र ओली, गिरीश चंद्र ओली, चेतन ओली, प्रवीन ओली, प्रदीप ओली, निर्मल ओली, बबीता गहतोड़ी, कल्पना जोशी, भुवन गहतोड़ी, तनुजा गहतोड़ी, पारस नारियल, भावना नरियाल, सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी लाल वर्मा, हिमेश कलखुंडिया, गोपी मनराल समेत तमाम लोगों ने बधाई दी। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने भी दीपक के घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। दीपक अत्यंत सहज स्वभाव के हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गुरुजनों एवं जागरूक मित्रों को दिया है। उन्होंने युवाओं से कहा है कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और जब तक सफल नहीं हो जाते उसके लिए निरंतर प्रयास करें।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड