जनपद चम्पावतटनकपुर

भाजपा नेता ने कहा अब नहीं हटेगा टनकपुर में अतिक्रमण, आम आदमी पार्टी ने ड्रामा करार दिया

ख़बर शेयर करें -

https://www.facebook.com/112639667091679/posts/468352674853708/

टनकपुर में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही फिलहाल नहीं होगी। ऐसा दावा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली कर रहे हैं। बगौली ने बताया कि उन्होंने सांसद अजय टम्टा व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से वार्ता की और प्रभावित हो रहे लोगों की समस्या से अवगत कराया। इस पर सांसद टम्टा व सांसद बलूनी ने कहा है कि वे इस संबंध में रेलवे प्रशासन से वार्ता करेंगे। उधर, आज रेलवे प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी न होने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई। ​ विधायक कैलाश गहतोड़ी व चेयरमैन विपिन कुमार ने भी अतिक्रमण न हटाने को लेकर रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की।
वहीं आम आदमी पार्टी ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को ड्रामा करार दिया है। आम आदमी पार्टी के चम्पावत विधानसभा प्रत्याशी मदन महर ने कहा है कि आचार संहिता और कोरोना काल में अतिक्रमण हटाना चुनाव के समय राजनीतिक लाभ लेने वाला ड्रामा है। उन्होने कहा कि जब जब चुनाव होते हैं ये सत्ताधारी पार्टियां अतिक्रमण हटाने के नाम पर दहशत फैलाती हैं और बाद में बस्ती वालों का वोट पाने के लिए हस्तक्षेप का ड्रामा करती हैं। आज की कार्यवाही भी कुछ ऐसी ही थी। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का शोषण किया गया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।

गौरतलब है कि लंबे समय से रेलवे अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहा है, परंतु किसी ने किसी कारण से रेलवे को इसमे सफलता हाथ नहीं लग रही। इस बार रेलवे की तैयारी और आचार संहिता लागू होने के कारण उम्मीद लगाई जा रही थी कि रेलवे इस बार अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने में सफल रहेगा। बकायदा इसके लिए जिले के विभिन्न थानों से पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस के साथ-साथ रेलवे ने आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य स्टाफ मिलाकर 170 लोगों की टीम बना ली थी। मामले में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आचार संहिता लागू होने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को रोक दिया गया है वहीं रेलवे के इज्जन्तनगर मंडल के प्रबंधक के पीआरओ राजेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के मना करने के कारण अतिक्रमण की कार्यवाही को रोक गया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड