काशीपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक चीमा बोले- सीएम के रूप में उनकी पसंद धामी
काशीपुर। विधायक निर्वाचित होने के बाद अपनी पहली पत्रकार वार्ता में भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा है कि उत्तराखंड को पुष्कर सिंह धामी जैसे ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री की दरकार है। उन्हें ही सूबे का सीएम बनाना चाहिए। यहां रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में अपने पिता पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ त्रिलोक सिंह चीमा पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कई सवालों के जबाव दिए। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि क्षेत्र में विकास का पहिया रुकेगा नहीं लगातार चलता रहेगा। वह अपने पिता की तर्ज पर इस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ साथ भयमुक्त समाज के ढांचे को बरकरार रखेंगे। चीमा ने कहा कि काशीपुर को जिला बनाने की मांग से वह अवगत हैं। जब भी नए जिले सरकार द्वारा बनाये जाएंगे तो उसमें काशीपुर जिले का नाम सबसे पहले होगा।
चुनाव के दौरान भीतरघात के मसले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नव निर्वाचित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि अब जनता जागरूक है वह किसी के कहने पर प्रभावित होकर वोट नहीं देती वरन अपने मन से विकास को समर्पित पार्टी और प्रत्याशी को चुनती है। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने भाजपा नेतृत्व के द्वारा उन्हें टिकट देकर पार्टी और काशीपुर की जनता की सेवा का अवसर देने के उसका आभार जताया। साथ ही काशीपुर विधानसभा की जनता को भी उन्होंने खुद पर भरोसा जताने पर धन्यवाद दिया। त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने पिता विधायक हरभजन सिंह चीमा को श्रेय देते हुए कहा कि उद्योग और राजनीति में वह आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह उनकी देन है। इस दौरान उनके पिता पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी बात रखते हुए पार्टी नेतृत्व और स्थानीय मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतने ज्यादा मतों से उनके पुत्र की जीत ऐतिहासिक जीत है। पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों को माफ करना या न करना पार्टी का काम है। इस दौरान चुटकी लेते हुए पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा इस समय आपको जीत के लड्डू खिलाने के लिए बुलाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पूर्व की भांति काशीपुर की जनता की सेवा करते रहेंगे और अपने अनुभवों का लाभ नवनिर्वाचित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा को देते रहेंगे।