चंपावतनवीनतमराजनीति

भाजपा सम्मान के साथ पांचों संसदीय सीटों में फहराएगी परचम : आदित्य कोठारी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। देश के करोड़ों लोगों को उनके पूर्वजों के द्वारा किए गए संघर्ष, त्याग एवं बलिदान के बाद देश में ऐसा राम राज्य आया है, जिसमें हर व्यक्ति भविष्य के प्रति आशावन होने के साथ-साथ राष्ट्रवाद की भावनाएं मजबूत हुई हैं। राष्ट्रवादी ताकतों ने जनसंघ एवं भाजपा के बैनर तले देश के मान व स्वाभिमान को लेकर जो संकल्प लिए थे वे सब पूरे होते जा रहे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए दैवीय शक्तियों को साथ लेकर राजनीति में नरेंद्र मोदी के आगमन से देश में एक ऐसे नए युग का उदय हुआ है, जहां हर व्यक्ति उनके नेतृत्व में पूरा विश्वास कर देश को सुरक्षित हाथों में महसूस कर रहा है।

यह बात भाजपा के प्रांतीय महामंत्री आदित्य कोठारी ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे के आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी उत्तराखंड की पांचो सीटें सम्मान के साथ जीतकर नया रिकॉर्ड कायम करेगी। भाजपा का संगठनात्मक ढांचा इतना मजबूत है कि उसका रोज प्रत्येक मतदाता से छोटे-बड़े नेताओं का सीधा संवाद होने के साथ उसके दुख- सुख में भागीदार बनते आ रहे हैं। उन्होंने कहा 9 से 11 फरवरी तक पूरे प्रांत में बड़े नेताओं का ग्रामीण क्षेत्र का ऐसा प्रवास होगा जिसमें वह लोगों से सीधा संवाद करने के साथ उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। समान नागरिकता कानून के बारे में उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में ऐसा कानून बना है जिसमें सर्वजन सुखाय एवं सर्वजन हिताय के साथ रामराज्य की अवधारणा छुपी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पीएम नरेंद्र मोदी का ऐसा हनुमान बताया जो परछाई की तरह उनके साथ चल रहे हैं। इस अवसर पर वीरपाल सिंह, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, सचिन जोशी, भास्कर गड़कोटी, राजू गड़ीकोटी आदि मौजूद रहे।

Ad