भाजयुमो ने उठाई जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग
चम्पावत। भाजयुमो नगर अध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी विनीत तोमर को ज्ञापन सौंपकर जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड के कारण जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा आम लोगों को नहीं मिल पा रही है। जिसका सबसे बड़ा खामियाजा गर्भवती और प्रसूति महिलाओं को झेलना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से असक्षम और गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं। ऐसे में जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना बेहद जरूरी है। ज्ञापन में मांग उठाई गई है कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के आसपास के कक्षों में कोविड सेंटर न बनाकर अन्यत्र कक्षों में बनाया जाए, जिससे कि कोविड मरीजों को भी असुविधा न हो और गर्भवती महिलाओं का भी अल्ट्रासाउंड हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर महामंत्री सूरज बोहरा, नगर मंत्री विकास गिरी, नगर कोषाध्यक्ष सौरभ नयाल, मन्नू जोशी, केसी भट्ट आदि शामिल रहे।