बीएलओ कर्मियों ने उठाई मानदेय बढ़ाने की मांग, डीएम को ज्ञापन भेजा
टनकपुर। बीएलओ कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि उनके द्वारा निर्वाचन का कार्य ईमानदारी और कर्मठता के साथ किया जाता है। मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने से लेकर चुनाव संपन्न कराने तक उनकी अहम भूमिका रहती है। लेकिन सरकार उनको अपमानजनक मानदेय देकर उनकी घोर उपेक्षा कर रही है। दिन प्रतिदिन कार्य का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। बिना संसाधनों के डिजीटल वर्क लिया जा रहा है। कार्य रिपोटिंग हेतु मोबाइल रिचार्ज भी अपने स्वयं के पैसों करके कार्य किया जाता है। फिर भी सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि उनके लिए प्रतिमाह 500 रुपये मानदेय किसी भी आधार पर न्याय संगत नहीं है। कहा है कि सरकार के रवैये से बीएलओ कार्मिकों में रोष व निराशा का माहौल है। उन्होंने मानदेय बढ़ा कर पांच हजार किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि विधानसभा चुनाव से पूर्व उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो वे कार्यबहिष्कार करने को विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में गीता चंद, गोविंदी मेहता, सरोज मौनी, ममता जोशी, सरोज, पुष्पा चंद आदि शामिल रहीं।