चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला : यात्रियों की सुविधा को चलेंगी रोडवेज की 10 बसें, भैरव मंदिर तक पूर्व की भांति टैक्सी संचालन की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। रोडवेज प्रशासन की ओर से मां पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 बसों का संचालन किया जाएगा। बसों का संचालन टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन से होगा। बसें ठूलीगाड़ तक चलेंगी। बूम तक प्रति यात्री 25 रुपये और ठूलीगाड़ तक 35 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। एआरएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया है कि रोडवेज बस स्टेशन से ठूलीगाड़ तक दो स्टापेज बूम और ठूलीगाड़ को बनाया है। होली के बाद मेला आरंभ होते ही बसों का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर हल्द्वानी और बरेली रूट से आने वाली बसों को भी ठूलीगाड़ तक रूट में संचालित किया जाएगा। इस बार भी रोडवेज बस स्टेशन से ही बसों का संचालन किया जाएगा।

Ad Ad

भैरव मंदिर तक पूर्व की भांति टैक्सी संचालन की मांग

टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरी धाम में आगामी होली के द्वितीय दिवस से शुरू होने वाले तिमाही मेलें में पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन ने सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक टैक्सी संचालन निजी हाथों में न देने और पूर्व की तरह कराने की मांग की है। शुक्रवार को एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर कहा कि उनकी यूनियन पिछले 40 वर्ष से मां पूर्णागिरि मेले में टैक्सी का संचालन करती आ रही है। कभी भी श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं हुई। आरोप लगाया कि वर्तमान में कुछ लोग दस-बीस वाहनों की समिति बनाकर ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक शासन की ओर से बनाई टेंडर प्रक्रिया में भाग लेना चाह रहे हैं। उन्होंने पूर्व की भांति ही संचालन कराने की मांग उठाई है।
बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी संचालन समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने भी सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ओर से मेले के दौरान जबरदस्ती बिना चुनाव प्रक्रिया के एक टैक्सी यूनियन बनाकर मेले में खलल पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।

Ad