बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में हुईं शामिल, पंजाब में लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी होंगी। पंजाब में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च होगी। सोनू सूद, जिनके काम को कोरोना महामारी के दौरान जमकर सराहना हासिल हुई है, ने कहा है कि वे अपनी बहन का समर्थन करते हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर माह में सोनू ने ऐलान किया था कि उनकी बहन चुनाव लड़ेगी लेकिन पार्टी के बारे में उन्होंने चुप्पी साध ली थी। पंजाब यूथ कांग्रेस ने राज्य पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की सोनू सूद के साथ फोटो ट्ववीट की है जिसका शीर्षक है- पिक्चर ऑफ द डे : पंजाब खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रहा। गौरतलब है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की थी। पार्टी में 117 सदस्यीय सदन में 77 सीटों पर जीत हासिल करते हुए शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार को 10 वर्ष के बाद सत्ता से बेदखल कर दिया था। आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि शिरोमणि अकाली दल को केवल 15 और बीजेपी को केवल तीन सीटों पर जीत मिल पाई थी।
