डेढ़ लाख में बुक की एंबुलेंस व 80 हजार में खरीदा ऑक्सीजन, बेड की आस में दिल्ली से चम्पावत पहुंची महिला, फिर भी नहीं बच सकी जान
चम्पावत। देश में कोरोना संक्रमण के दौर में अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीज भी जान बचाने के लिए यहां वहां भाग रहे हैं। बावजूद इसके तमाम मरीज जान बचा पाने में नाकाम हो रहे हैं। चम्पावत में भी ऐसी एक घटना सामने आई है, जिससे कोरोना की भयावहता का स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार एक कोरोना संक्रमित महिला अस्पताल में भर्ती होने के लिए दिल्ली में बेड की तलाश करती रही, लेकिन बेड नहीं मिला। इस पर उसने ऑनलाइन कोविड अस्पताल में बेड चेक किया तो चम्पावत में बेड खाली मिला तो वह चम्पावत के लिए निकल गई। उसने रास्ते में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 80 हजार का ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा और डेढ़ लाख रुपये में एंबुलेंस बुक कराई। चम्पावत पहुंचने के बाद महिला अस्पताल में भर्ती भी हो गई, लेकिन दो घंटे बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार देर रात्रि की है। दिल्ली के मुखर्जी नगर की रहने वाले रीता शर्मा 56 पत्नी राकेश शर्मा कोरोना संक्रमित थी। हालत खराब होने पर वह दिल्ली के कई अस्पतालों में गई लेकिन बेड खाली न होने पर वह भर्ती न हो सकी और उनकी हालत बिगडऩे लगी। इसके बाद पति राकेश ने ऑनलाइन कोविड अस्पतालों की स्थिति चेक की तो चम्पावत जीवन अनमोल अस्पताल में बेड खाली मिला। इस पर वह चम्पावत जाने को तैयारी करने लगे। रास्ते में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए उन्होंने करीब सात से आठ गुने दाम पर 80 हजार का एक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा। साथ ही आम समय में दस से 15 हजार रुपये में आने वाली एंबुलेंस को उन्होंने डेढ़ लाख रुपये में बुक कराया। इसके बाद वह चम्पावत के लिए निकल पड़े। अस्पताल प्रबंधक दीपक जोशी के अनुसार बुधवार रात्रि करीब करीब 12.50 बजे महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। रात करीब 2.30 बजे महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रबंधक जोशी ने घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी। प्रशासन ने गुरुवार को ताड़केश्वर घाट पर कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया।