चम्पावत जिले से नेपाल को आयात-निर्यात की संभावनाओं पर हुआ मंथन, डीएम की अध्यक्षता में हुआ कार्यशाला का आयोजन
चम्पावत। मंगलवार को जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद चम्पावत से नेपाल के साथ आयात-निर्यात के सन्दर्भ में एक दिवसीय Stakeholders Consultation कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें Federation of Indian Export Organization (FIEO) के उप निदेशक वैभव वधवान तथा सहायक निदेशक सुनीता शर्मा के द्वारा जनपद के उद्यमियों तथा व्यवसायियों के साथ जनपद चम्पावत से नेपाल के साथ आयात-निर्यात के लिए वस्तुओं एवं सेवाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। साथ ही मौजूद उद्यमियों एवं व्यवसायियों से सुझाव लिये गये। उपस्थिति उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने जनपद में उत्पादित होने वाले उत्पाद हल्दी, तेजपात, लोहे की कढ़ाई एवं अन्य बर्तन, मशाले, मिल्क प्रोडक्ट, फल संरक्षण आधारित उत्पाद में निर्यात की सम्भावनायें बताईं। साथ ही सीमा पार व्यापार करने के नियमों में सरलीकरण का सुझाव भी दिया। कार्यशाला में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डॉ. दीपक मुरारी, प्रबन्धक सोमनाथ गर्ग, अपर परियोजना निदेशक डीआरडीए विम्मी जोशी, डीएचसी कमलेन्द्र यादव, जिला खादी बोर्ड अधिकारी राजीव पाठक, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, व्यवसायी प्रकाश तिवारी, विजय चौधरी, कमलेश राय, केदार जोशी, नवल जोशी, सतीश जोशी, नवीन सुतेड़ी, अमित कुमार, मनीष सक्टा आदि आदि मौजूद रहे।