नववर्ष एवं मां पूर्णागिरी मेले को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर की गई पुलिस बल की ब्रीफिंग
टनकपुर/चम्पावत। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी निर्देशों के अनुपालन में आगामी नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले माँ पूर्णागिरी मेले को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने को लेकर मंगलवार को कोतवाली टनकपुर में पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई।

सीओ वंदना वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ब्रीफिंग में प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत की उपस्थिति में माँ पूर्णागिरी मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल, पीएसी, आईआरबी एवं फायर सर्विस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। ब्रीफिंग के दौरान मेले के आयोजन में संभावित प्रमुख चुनौतियों जैसे श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, महिला, बुजुर्ग एवं बच्चों की सुरक्षा, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी, अग्नि सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके दायित्वों के संबंध में स्पष्ट एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ब्रीफिंग के बाद पुलिस बल को सतर्कता, अनुशासन एवं समन्वय के साथ अपने-अपने ड्यूटी स्थलों पर रवाना किया गया, ताकि माँ पूर्णागिरी मेला एवं नववर्ष आयोजन को पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं सफल बनाया जा सके।


