टनकपुर : बस्तिया के समीप बस पलटी, एक दर्जन के करीब घायल
टनकपुर/चम्पावत। शुक्रवार की शाम को टनकपुर से चम्पावत की ओर जा रही एक निजी बस बस्तिया के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे में एक दर्जन के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में 23 लोग सवार थे। सभी को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। मौके पर एसडीएम आकाश जोशी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार भी पहुंचे। उप जिला चिकित्सालय में घायलों का उपचार चल रहा है।


