भाजपा नेता पर व्यापारी ने लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप, भाजपा नेता ने आरोपों को बताया निराधार
रुद्रपुर के एक व्यापारी ने चम्पावत के भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यापारी ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। वहीं, टनकपुर में कोतवाली पुलिस ने यहां का मामला न होने की बात कहकर व्यापारी को चम्पावत में तहरीर देने को कहा है। भाजपा नेता पर व्यापारी ने तीन लाख का भुगतान न करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक रुद्राक्ष इंटरप्राइजेज के मालिक हेमंत जैन निवासी महराया रोड लालपुर, रुद्रपुर ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि साल 2020 मार्च से अप्रैल माह में उसने चम्पावत निवासी भाजपा नेता को जीएसटी कर सहित कुल तीन लाख रुपए का कोरोना बचाव से संबंधित सामान डिलीवर किया था। जिसका भुगतान उन्होंने जल्द करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन एक वर्ष गुजरने के बाद भी वह हर रोज बहाने बना रहे हैं। कोविड दौर में व्यापारी ने भाजपा नेता को सात हजार मास्क कॉटन , एक हजार मास्क एन-95, 35 स्प्रे मशीन, 20 ऑक्सीमीटर, पांच लीटर के 20 गेलन सेनेटाइजर डिलीवर किए थे। आरोप है कि अब भाजपा नेता व्यापारी को भुगतान के नाम पर टाल रहे हैं। व्यापारी ने टनकपुर पहुंचकर भाजपा नेता के खिलाफ एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के माध्यम से डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। साथ ही, चम्पावत जाकर कोतवाली में तहरीर सौंपने की बात कही है। वहीं, भाजपा नेता का कहना है कि व्यापारी को कई बार भुगतान के लिए बुलाया मगर वह चम्पावत नहीं आ सका है। अभी व्यापारी से फोन पर बात हुई है, जिसके बाद उसे चम्पावत आकर भुगतान ले जाने को कहा है। धोखाधड़ी की बातें निराधार हैं, संबंधित का भुगतान किया जा रहा है।
