उत्तर प्रदेशक्राइम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीए की गोली मारकर हत्या, पुलिस जुटी पड़ताल में

ख़बर शेयर करें -

मुरादाबाद। मझोला थानाक्षेत्र में दिल्ली रोड पर बुधवार को सरेराह सीए श्वेताभ तिवारी (53) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वह दफ्तर से घर जाने के लिए निकले थे। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले में जुटी है। अब तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
सिविल लाइंस के एमडीए साईं गार्डन निवासी सीए श्वेताभ तिवारी का दिल्ली रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे दफ्तर है। बुधवार रात करीब नौ बजे काम खत्म करके वह अपने दोस्त अखिल शर्मा के साथ घर जाने के लिए निकले थे। वह फोन पर बात करते हुए बैंक के बाहर पार्किंग परिसर में टहलने लगे। इस बीच अखिल कार में बैठकर निकल गए। इस दौरान आए बदमाशों ने श्वेताभ को गोली मार दी। वह वहीं औंधे मुंह गिर गए। करीब 15 मिनट तक वह घायल अवस्था में बैंक के बाहर पड़े रहे। इस बीच गार्ड नीरज बाहर आया।
श्वेताभ के सिर से काफी खून बहता देखा तो वह घबरा गया। उसने आसपास से लोगों को इकट्ठा किया। श्वेताभ का फोन नहीं उठने पर अखिल भी मौके पर पहुंच गए। अखिल गार्ड की मदद से श्वेताभ तिवारी को एपेक्स अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि श्वेताभ को एक गोली जबड़े और दूसरी सिर के पिछले हिस्से में लगी है। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। एसएसपी हेमराज मीना और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। परिवार और सीए के दोस्तों से पूछताछ कर घटना की वजह जानने की कोशिश की। देर रात तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना मझोला क्षेत्र में करीब नौ बजे हुई है। सीए दफ्तर से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गोली मारी दी गई। घटना के हर पहलू पर पड़ताल की जा रही है। मझोला पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस टीम भी घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हेमराज मीना, एसएसपी