चम्पावत दौरे पर पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी ने किए गोलू देवता के दर्शन

चम्पावत। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी चम्पावत जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। वे गुरुवार को यहां पहुंचे और शाम को सर्टिक हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह उन्होंने गोलज्यू के दरबार में पहुंच कर गोलू देवता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। गोलू देवता का आशीर्वाद लेने के साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव पांडेय, राजेश उप्रेती, पूर्व ज़िलाध्यक्ष राम दत्त जोशी, सतीश पांडेय सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां पर उनका सीएम के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल ने स्वागत किया। कैंप कार्यालय में कृषि मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कृषकों के साथ बैठक की। साथ ही उनकी समस्याएं सुनीं।

इस अवसर पर काश्तकारों ने उद्यान मंत्री से जनपद में औद्यानिक गतिविधियां को बढ़ाए जाने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कराए जाने का अनुरोध किया। काश्तकारों को संबोधित करते हुए उद्यान मंत्री ने कहा कि जनपद चम्पावत को एक मॉडल जिला बनाया जा रहा है। शीघ्र ही चम्पावत को हॉर्टिकल्चर का हब बनाया जाएगा। इस क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां सेब, कीवी, लीची, अखरोट के साथ ही संतरा, माल्टा की खेती के उद्यानों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित निदेशक उद्यान को निर्देश दिए कि जनपद चम्पावत में संतरा, माल्टा एवं नींबू प्रजाति के पौधे को विकसित करने के लिए पंतनगर के वैज्ञानिकों की सहायता से यहां शोध कार्य कराए जाने के साथ ही फल पौधों को विकसित किया जाए। उन्होंने निदेशक उद्यान को प्रत्येक माह चम्पावत का भ्रमण कर ओद्यानिकी के क्षेत्र को बढ़ाने हेतु कार्य करें। इस दौरान उद्यान मंत्री द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को चम्पावत को उद्यान के क्षेत्र में और अधिक कार्य करते हुए काश्तकारों को औद्योनिकी के क्षेत्र से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद चम्पावत में मौन पालन की अधिक संभावना के मद्देनजर यहां पर च्यूरा के पौधों का रोपण करें तथा मौन पालन को बढ़ावा देने हेतु लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। इस दौरान ’नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री केदार बृजवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से व कोकाकोला कंपनी के सहयोग से चम्पावत जिले में 100 सेब के बागान लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक बागान में 250 उन्नत प्रजाति के सेब के पौध निःशुल्क लगाए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि उद्यान विभाग इसे और बढ़ाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय पंहुचने पर काबीना मंत्री को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में रुद्राक्ष के पौध का रोपण भी किया।

