उत्तराखण्डनवीनतम

कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने मारपीट के मामले में दी सफाई, पूरा घटनाक्रम बताया, फटा कुर्ता भी दिखाया

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को बीच सड़क हुए मारपीट के मामले में मीडिया को पूरी जानकारी दी।

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि वह आज भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में जाम की वजह से उनका वाहन रुका कि तभी शिवालिक नगर का रहने वाला सुरेंद्र सिंह नेगी उन्हें गालियां देने लगा। बारिश की वजह से कार का एसी नहीं चला रखा था। शीशा खुला हुआ था। सुरेंद्र सिंह नेगी के गाली देने पर उनके सुरक्षाकर्मी ने पूछा कि तुम गाली क्यों दे रहे हो? इतने में उसने गाड़ी के शीशे में हाथ डालकर मेरा कुर्ता फाड़ दिया। कैबिनेट मंत्री ने फटा कुर्ता दिखाते हुए बताया कि उनके कुर्ते में से पैसे और सभी सामान उसने गायब कर दिया है। बताया कि आरोपी ने उनके सुरक्षा कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। सुरक्षाकर्मी द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया तो वह उनको मारने के लिए पत्थर उठाने भागा। उनके बचाव में सुरक्षाकर्मी द्वारा उस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा उन पर आक्रमण किया गया है। हमलावर युवक के बारे में कैबिनेट मंत्री का कहना है कि वह समाजसेवी बनता है, लेकिन हकीकत में लोग उसे ब्लैकमेलर कहते हैं। पहले भी पुलिस उसे विभिन्न मामलों में पकड़ चुकी है।