उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतमहादसा

उत्तराखंड में पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर एक इलेक्ट्रिक कार संख्या T0425UK/2936B देहरादून से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। तभी सात मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के एयरबैग खुल गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गई।

Ad

मौके पर से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।