लोहाघाट : बाराकोट लिंक रोड पर गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल, चालक की हालत गंभीर
एंबुलेंस 108 ना बाराकोट में मिली और ना ही लोहाघाट में, लोगों ने जताया रोष
चम्पावत। गुरुवार की शाम को बाराकोट से तल्ला बापरु की ओर जा रही ऑल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल पहुंचने के लिए इमजरेंसी वाहन 108 मौके पर नहीं पहुंची। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है।

जानकारी के अनुसार अल्टो कार UK03TA/2143 बाराकोट पिथौरागढ़ लिंक रोड में बैक करने के दौरान अनियंत्रित होकर केलाड़ी (विठ्ठयुत पावर हाउस) के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में वाहन चालक अमित शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा तथा विक्रम सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी तल्ला बापरु गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी के नेतृत्व में युवा तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बाराकोट चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवाओं की मदद से अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर दोनों घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। एंबुलेंस 108 के समय पर न पहुंचने पर घायलों को पुलिस के वाहन से उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा। डॉ. अजीम व उनकी टीम ने घायलों का उपचार किया। डॉ. अजीम ने बताया वाहन चालक अमित शर्मा की स्थिति गंभीर है। उनके सर पर काफी गहरी चोटें आई हैं। जिन्हें चम्पावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना में घायल विक्रम सिंह के सर पर भी चोटे हैं, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उनका उपचार किया जा रहा है। बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया वाहन चालक वाहन को बैक कर रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। चौकी प्रभारी ने बताया हादसे वाले स्थान पर क्रश बैरियर नहीं नहीं लगे हुए थे। जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने कहा उनके द्वारा बाराकोट से 108 को फोन किया गया, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर नहीं पहुंची। जिसके बाद पुलिस के वाहन से दोनों घायलों को लोहाघाट अस्पताल लाया गया। उन्होंने कहा लोहाघाट में भी 108 को फोन किया गया, पर वहां की एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची। जिस कारण प्राइवेट वाहन से गंभीर घायल को चम्पावत जिला चिकित्सालय भेजा गया। 108 के समय पर न पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य योगी जोशी एवं क्षेत्रीय युवाओं में रोष जताया है। घायलों को खाई से निकालने वालों में एएसआई नवीन भट्ट, एएसआई त्रिभुवन जोशी, कांस्टेबल मनोज, होमगार्ड शरद गोरखा, जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी, विजय नाथ, सूरज बिष्ट, सोनू चौधरी, ललित मोहन, राहुल जोशी, शुभम बिष्ट, हिमांशु नाथ हिमांशु जोशी, सौरभ नाथ आदि शामिल रहे।

