चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

दर्द पहाड़ का : बीमार महिला को डोली में लेकर छह घंटे पैदल चले ग्रामीण, बारिश के बीच तय किया 15 किमी का सफर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम बकोड़ा की एक बीमार महिला को उपचार दिलाने के लिए ग्रामीण उसे डोली के सहारे 15 किमी पैदल चले। भारी बारिश के बीच ग्रामीण करीब छह घंटे की पैदल यात्रा कर मंच पहुंचे। शुक्रवार को बीमार महिला मधी देवी (65) की तबीयत अधिक बिगड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने डोली बनाई और बीमार महिला को लाए।

बीमार महिला बारिश से न भीगे तो इसके लिए ग्रामीणों ने डोली के हिस्से में प्लास्टिक की पन्नी को लपेट दिया। इसके बाद ग्रामीण 15 किमी की यात्रा के लिए निकल पड़े। भारी बारिश में छह घंटे बाद बीमार महिला को लेकर मंच पहुंचे। बारिश में उनको चलने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। ग्रामीण सुबह छह बजे निकले और दोपहर 12 बजे मंच पहुंचे। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार से महिला को तेज बुखार और सिरदर्द था। जब घरेलू इलाज से वह ठीक नहीं हुई तो बुजुर्ग महिला को तान सिंह, नरेंद्र सिंह, शेखर सिंह, मनीष सिंह, दीपक सिंह, जोगा सिंह, गिरिश सिंह, कुंदन सिंह डोली से मंच तक लाए। ग्रामीणों का कहना है कि सीएम की घोषणा के बाद भी बकोड़ा तक सड़क नहीं बन पाई है। बीते 16 दिन पहले भी एक बीमार बालिका को बकोड़ा के ग्रामीण इसी तरह लाए।

Ad