चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : पाले में कार रपटी, क्रश बैरियर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुई

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापरू के समीप खटीमा से पिथौरागढ जा रही एक कार पाले में रपट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एयरबैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बच गए। हादसे में कार के अगले हिस्से को भारी नुकसान हो गया है।

आज गुरुवार 22 जनवरी की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एनएच पर बाराकोट के बापरू के पास खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर जा रही कार यूपी25सीजे/ 2002 एकाएक पाले में रपट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और आगे क्रश बैरियर से जा टकराई। लोगों ने बताया कि क्रश बैरियर से टकराने से कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार सवार मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। हालांकि कार का अगल हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने बताया कि सड़क में अत्यधिक पाला पड़ने के कारण दुर्घटना हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लोहाघाट के अधिशासी अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि पालाग्रस्त क्षेत्र की सड़कों में नियमित रूप से चूने का छिड़काव किया जा रहा है। बापरू क्षेत्र में आज भी चूने का छिड़काव किया गया।

Ad