चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : हाईवे में कार ने आठ साल के बच्चे को टक्कर मारी, मौत हुई

ख़बर शेयर करें -

बिचई के पास वाहन से उतरते समय हुआ हादसा, नानकमत्ता से अपने नौनिहाल लौट रहा था बच्चा, हायर सेंटर ले जाते समय आधे रास्ते में तोड़ा दम

टनकपुर। टनकपुर-खटीमा नेशनल हाईवे में एक कार ने आठ साल के बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हायर सेंटर ले जाते समय बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कार को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शनिवार को बिचई निवासी भूपेंद्र पेला पुत्र भवान सिंह पेला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि ग्राम सड़ासड़िया थाना नानकमत्ता जिला यूएसनगर निवासी उसकी बहन बसंती देवी पत्नी गोविंद सिंह अधिकारी अपने आठ साल के पुत्र अभय को लेकर अपने मायके (बिचई) आ रही थी। तभी बिचई के पास वाहन से उतरते समय अभय को कार संख्या एचआर70डी/8721 ने ओवरटेक करने के प्रयास में गलत साइड से टक्कर मार दी। हादसे में उनका भांजा बुरी तरह से घायल हो गया।

उप जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अभय को हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि कार की टक्कर से किशोर की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125(बी), 106(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कार को सीज कर चालक से पूछताछ की जा रही है।