नवीनतम

चम्पावत विधानसभा के भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ टनकपुर में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चम्पावत विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ ही दोनों दलों के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया है। मालूम हो कि पर्चियां देकर ठेके से शराब लेने के मामले में प्रशासन ने टनकपुर व बनबसा की अंग्रेजी शराब की दुकानें सील की हैं। गुरुवार को विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने टनकपुर व बनबसा के शराब के ठेकों पर छापा मारा था। इस दौरान शराब के ठेकों पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतियां लेकर शराब ले जाने का मामला सामने आया था। आरओ हिमांशु कफल्टिया ने राजनीतिक दलों के नेताओं को मामले में नोटिस भेजे थे, लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया है कि शनिवार को आबकारी निरीक्षक ताराचंद पुरोहित की तहरीर पर पुलिस ने विधानसभा के भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों और कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 171बी, 171ई के तहत एनसीआर मुकदमा दर्ज किया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड