नवीनतमबनबसा

तमंचा रखने के जुर्म में गोली लगने से मरने वाले वन कर्मी पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। बीते दिवस तमंचे से गोली लगने से सेनापानी स्थित वन चौकी कर्मी की मौत के बाद पुलिस ने उस पर तमंचा रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मौत गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस को अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। बीते मंगलवार को वन क्षेत्र के कलौनिया वन चौकी में तैनात वन बीट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले को पुलिस आत्महत्या बता रही है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक वन बीट अधिकारी पर अवैध हथियार (तमंचा) रखने के जुर्म में 3/25 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बनबसा थाने के एएसआई मोहन चंद्र भट्ट को मामले की जांच सौंपी गई है।

Ad