उत्तराखण्डनवीनतम

मल्लिकार्जुन खड़गे को धमकी का मामला : एक्शन में उत्तराखंड कांग्रेस, बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ दून में तहरीर दी

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप के मामले में उत्तराखंड कांग्रेस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ देहरादून में पुलिस को तहरीर सौंपी है। वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी दिए जाने की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कड़ी निंदा की है। वहीं, मामले में करन माहरा के निर्देश पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री लक्ष्मण सिंह नेगी ने देहरादून पलटन बाजार कोतवाली में तहरीर सौंपी है। जिसमें करन माहरा ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मामले में मुकदमा चलाने की मांग की है।

गौरतलब है इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। आरोप है कि कर्नाटक के चिंतापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के और उनकी धर्मपत्नी को जान सेमारनेकी धमकी दी है। जिसको लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है। वहीं, मामले में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा जोशी ने कहा ​है कि कर्नाटक में चिंतापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ने मलिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और पूरे परिवार को जान सेमारने की धमकी की दी है। जिसकी करन माहरा ने कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने
बताया प्रदेश कांग्रेस महामंत्री लक्ष्मण सिंह नेगी ने करन माहरा के प्रतिनिधि के तौर पर थाना कोतवाली में तहरीर सौंपी है। जिसमें करन माहरा ने उल्लेख किया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सम्मानित वरिष्ठ दलित नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ऐसे में मणिकांत राठौर के इस दुर्व्यवहार से कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आहत हैं। उन्होंने थाना कोतवाली में शिकायत देते हुए आरोपी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार नजर आ रही है। इसलिए उनके विधानसभा प्रत्याशी इस तरह का व्यवहार करने लगे हैं, लेकिन इसका जवाब जनता उन्हें चुनाव में जरूर देगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों से अपील की है कि सभी अपने जनपद मुख्यालयों में मणिकांत राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं।

Ad