CBSE RESULT : सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं 10वीं की टॉपर अग्रिमा
देहरादून। सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देहरादून रीजन में टॉप करने वाली दून की अग्रिमा प्रधान सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। फिलहाल वह शहर के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता को दिया है। द एशियन स्कूल की अग्रिमा प्रधान के पिता एसके प्रधान सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। वर्तमान में वह भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अग्रिमा ने बताया कि उन्होंने टर्म वन और टर्म टू में अलग-अलग योजना बनाकर पढ़ाई की। कक्षा दसवीं की एनसीईआरटी की पढ़ाई खुद से की है। उनकी पढ़ाई में माता-पिता ने मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। माता सुभाश्री प्रधान पढ़ाई में उनकी मदद करती थीं, जबकि पिता पढ़ाई की योजना बनाते थे। इसके दम पर उन्होंने यह सफलता हासिल की। अग्रिमा ने बताया कि बारहवीं के लिए उन्होंने विज्ञान वर्ग का चयन किया है। वह अभी मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन भविष्य में सिविल सेवा में जाना चाहती हैं।
देहरादून रीजन में हाईस्कूल के टॉपर
अग्रिमा प्रधान- 499- द एशियन स्कूलस देहरादून, उत्तराखंड
अनुग्रह बागला- 498-एथेनिया हाईस्कूल मोहिउद्दीनपुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेेश
देवांश गुप्ता – 498-एथेनिया हाईस्कूल मोहिउद्दीनपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेेश
मनस्वी- 498- एथेनिया हाईस्कूल मोहिउद्दीनपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेेश
राघव अग्रवाल- 498 – माउंटफोर्ट स्कूल रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड
सक्षम राय- 498- आचार्यकुलम एनआर पतंजलि योगपीठ फेज टू, हरिद्वार, उत्तराखंड
अक्षरा त्यागी- 497- जवाहर नवोदय विद्यालय, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
अनुष्का प्रीतम- 497- एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड
खुशी भारद्वाज- 497- रैन पब्लिक स्कूल, कौशलगंज बिलासपुर, रामपुर, उत्तर प्रदेश
रुद्रप्रताप सिंह- 497- मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल, मंडावर रोड बिजनौर, उत्तर प्रदेश
रिया जिंदल- 497- द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल, काशीपुर ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड
वैभव चौहान- 497- एसएस चिल्ड्रेन एकेडमी, कांठ रोड मुरादाबाद, ऊधमसिंह नगर
विनायक वार्ष्णे- 497- डीएवी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल, बबराला, संभल, उत्तर प्रदेश