देशनवीनतमशिक्षा

NEET पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार एक्शन में, NTA के डीजी सुबोध कुमार हटाए गए, NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, सीबीआई करेगी पूरे मामले की जांच

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने NEET पेपर लीक मामले में हो रही किरकिरी के बाद केंद्र ने बड़ा एक्शन लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला NTA के महानिदेशक होंगे। प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के IAS रहे हैं। हाल के NEET पेपर लीक और UGC-NET की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर एनटीए पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। अब सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुबोध कुमार को डीजी पद से हटा दिया है। वहीं मेडिकल दाखिले की नीट यूजी 2024 परीक्षा में गड़बड़ी की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा से जुड़ी गड़बड़ी मामले में समीक्षा के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है। छात्र और अभिभावक नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए शुरू से ही सीबीआई को देने की मांग कर रहे थे। अभी तक बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस अलग-अलग गड़बड़ी और नकल मामले की जांच कर रहे थे।

NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित
एक तरफ सुबोध कुमार को पद से हटाया गया तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, रविवार (23 जून) को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तारीख जल्द से जल्द अधिसूचित की जाएगी। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के संबंध में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एनईईटी-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।

पेपर लीक मामले को लेकर सरकार की किरकिरी!
बता दें कि, एनटीए को इस साल की NEET (UG) परीक्षा और NET परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसके परिणामस्वरूप देश भर में कई विरोध प्रदर्शन हुए। वहीं, राजनीतिक दलों ने एनटीए को भंग करने की मांग की। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के कई परीक्षार्थियों ने छात्रों के अंक बढ़ाए जाने का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि इसके कारण रिकॉर्ड 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक का पूर्ण स्कोर हासिल किया। इनमें से छह अभ्यर्थी एक ही परीक्षा केंद्र से हैं, जिसको लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

एक उच्च स्तरीय समिति गठित
बता दें कि, इससे पहले प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और नेट में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के माध्यम से परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.

मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर बवाल!
एनटीए को इस साल की NEET (UG) परीक्षा और NET परीक्षा में कथित नियमितताओं को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए। वहीं, राजनीतिक दलों ने एनटीए को भंग करने की मांग की। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के कई परीक्षार्थियों ने छात्रों के अंक बढ़ाए जाने का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि इसके कारण रिकॉर्ड 67 परीक्षार्थियों ने 720 में से 720 अंक का पूर्ण स्कोर हासिल किया। इनमें से छह अभ्यर्थी एक ही परीक्षा केंद्र से हैं।