अल्मोड़ानवीनतम

अल्मोड़ा अर्बन बैंक के सीईओ पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, शिकायतकर्ता को दी जान से मारने की धमकी

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के सीईओ पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने बैंक सीईओ सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी लामाचौड़ पूरनपुर नैनवाल निवासी विपिन चंद्र पाण्डेय ने तहरीर सौंपी है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में व्याप्त अनियमित्ताओं के खिलाफ निबंधक कार्यालय सहकारी समिति उत्तराखंड और सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद बैंक सीईओ पीसी तिवारी की ओर से सुलह समझौते के लिए अपने एजेंटों के माध्यम से प्रस्ताव भेजे गए। प्रस्ताव नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। कहना है कि आरोपी तिवारी ने जांच अधिकारी रोहित चंद्र दुमका और सहयोगी चंद्र प्रकाश के साथ साजिश रच कर उन्हें प्रधान कार्यालय बुलाया। पांच फरवरी को वह प्रधान कार्यालय पहुंचे। यहां आरोपियों और बैंक कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे। जांच अधिकारी की ओर से कोई बीच बचाव नहीं किया गया। बमुश्किल वह वहां से निकल पाए। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभागों में मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस से आरोपी बैंक सीईओ सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।